moneythoughtsandlife : Daughters are our angels

Wednesday, 25 January 2023

Daughters are our angels

 एक बार इस मेसेज को अवश्य पढे :

अपनी शादी के पहले दिन पति और पत्नी के बीच शर्त रखी जाती है कि किसी के लिए भी दरवाजा नहीं खोला जायेगा !
..
...
उसी दिन उस लड़के के माता पिता आये और अन्दर जाने के लिए दरवाजा खट खटाया !
..
...
पति पत्नी एक दुसरे की तरफ देखते है।
...
..
पति अपने माता पिता के लिए दरवजा खोलना चाहता है लेकिन उसे शर्त याद आ जाती है। वह दरवाज़ा नहीं खोलता है ओर उसके माता पिता चले जाते है ।
...
......
कुछ समय के बाद उसी दिन लड़की के माता पिता आते है और अन्दर जाने के लिए दरवाजा ख़त खटाते है ।
..
...
पति पत्नी फिर एक दुसरे की तरफ देखते है और उस समय भी वो शर्त याद करते है ।
..
...
पत्नी की आँखों में आंसू आ जाते हे वो अपने आंसू पूछते हुए कहती हे : मै अपने माता पिता के लिए ऐसा नहीं कर सकती और दरवाजा खोल देती है ।
..
पति कुछ नहीं कहता है ।।
..
...
कुछ समय के बाद उनके दो पुत्र जन्म लेते है ।
...
.....
इसके बाद उनको तीसरा बच्चा होता है जो एक लड़की (बेटी) होती है ।।
..
...
वह पति अपनी पुत्री के जन्म लेने के अवसर पर एक बहुत बड़ी और शानदार पार्टी का आयोजन करता है और अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाता है ।
..
....
...
फिर उसकी पत्नी उससे पूछती है कि क्या कारण था जो उसने बेटी के जन्म पर इतनी बड़ी पार्टी का आयोजन किया जबकि इससे पहले दोनों बेटों के जन्म पर ऐसा कुछ नहीं किया ।।
...
....
पति अपने साधारण से शब्दों में बड़े प्यार से उत्तर देता है :
क्योकि यही वो है जो एक दिन मेरे लिए दरवाजा खोलेगी ।।
...
.....
"बेटिया बहुत स्पेशल होती है,
आपकी छोटी सी बेटी भले ही आपके साथ कुछ समय के लिए ही रहे .... लेकिन उसका दिल और प्यार जीवनभर अपने माता पिता के लिए रहता है ।।"
👰 बेटिया परियों की तरह होती है 👰

No comments:

Post a Comment

Market News Roundup

Market News Roundup 1. Indian Markets Tumble Amid Global Pressures Sensex plunged 765 points (≈0.95%) to settle at 79,857.79, while Nifty 50...